Posts

Showing posts from December, 2017

ट्रंप के पंगे

जनाब डोनाल्ड ट्रंप बहुत चालाकी से अमेरिका फर्स्ट की नीति अपना रहे हैं 😂 ट्रंप की कई अजीबोग़रीब कामों के पीछे एक कारण अमेरिका के ऊपर का आर्थिक बोझ कम करना भी है। जैसा कि सब जानते हैं विश्व का नेतृत्व करने की अमेरिकी महत्वकांक्षा से दुनिया में तो उथल पुथल हुई ही साथ–साथ अमेरिका पर भी आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के खर्च का एक बहुत बड़ा हिस्सा दुनिया भर में लोकहित (लालच + महानता) के कार्यों में लगता है। इन खर्चों को बिना किसी वजह के तो आप कम नहीं कर सकते न !!!! तो जनाब अपनी विदेश नीति को आगे रखकर बेहद चालाकी से इन सब खर्चों को कम करते जा रहे है, अब बस उन्हें वजह चाहिए खर्च कम करने की 😎 ट्रंप बहुत चालाक है, ट्रंप कार्ड चलने में एकदम माहिर। और उनकी नीतियों में बिल्कुल भी ग़लत बात नहीं है आज ज़रूरत भी है अमेरिका को ऐसी नीतियों की। मैं बस इस बात से थोड़ा नाराज़ रहता कि ये प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी कोई बात को मानते ही नहीं 😏😤 UN को मिलने वाले कोष में कटौती तो तय है ही साथ साथ कुछ देशों को मिलने वाला आर्थिक सहयोग भी अब दरकिनार करने की योजना है। वैसे इससे पहले भी उन्होंने ...