सोशल मीडिया पर परिपक्वता के लिए जरूरी पड़ाव
ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के बचपन में है अभी। वयस्क बनने के लिए सबको कुछ पड़ावों से गुजरना होगा । जैसे दक्षिणपंथी, वामपंथी, जातपंथी, धर्मपंथी, विदेशपंथी, स्वदेशपंथी, इतिहासपंथी, विज्ञानपंथी आदि। इन सब पंथियों से आगे बढ़ जाओ फ़िर देखो कैसे आजाद भारत का एक आजाद पंछी निकलता है।