सभी कश्मीरी नागरिकों और कश्मीर हितैषी लोगों के लिए हर आम भारतीय का पैग़ाम 👇
सबसे पहले आपको एक नए सवेरे का सलाम🙏 हमारे प्यारे कश्मीरी भाइयों और बहनों हम तो सालों से कहते आ रहे थे कि #धारा370 और #35ए पर खुल कर बहस और वार्तालाप होना चाहिए और #कश्मीर को प्यार से ही भारत का हिस्सा बनना चाहिए और यही स्टैंड देश के लगभग हर आम नागरिक का वर्षों से बना हुआ है। और इसको लेके हमनें जल्दबाजी कहीं नहीं दिखाई हमनें सालों इंतजार किया, पर आज हमें ये फ़ैसला कुछ जबरदस्ती के साथ लेना पड़ा है, लेकिन ये बात भी सच है कि हम जैसे ही 370 या 35ए का नाम भी लेते,(हटाने की तो बात अलग ही है) तो कुछ राजनीतिक नेता बिगड़ने लगते थे, और इनको जरा भी छेड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगते। तो फ़िर ऐसे में ऐसा कैसे संभव हो पाता कि ये लोग राज़ी खुशी मान जाते। ये लोग ही कारण बने है इस जबरदस्ती का। भई इनको अगर थोड़ी सी भी भनक लग जाती ना तो ये कश्मीर में कत्लेआम करवा देते और इससे पहले करवाएं भी है। और इतिहास गवाह है कि हमेशा ऐसे कत्लेआम और दंगो में इन्हें भड़काने वाले नेताओं का कुछ नहीं जाता, क्योंकि वो तो हाई क्लास सुरक्षा में रहते और उनके बच्चें भी विदेशों में पढ़ते। इन सब के बीच पिसते आम ...