चोचले हैं, चोचलों का क्या ?



सीबीआई गई धरने 


कमिश्नर बोला धर ना


प. बंगाल पुलिस ने धरा धराने से पहले


अब दीदी दे रही धराने पर धरना


तो जनता बताओं इसमें कौन–सा अलंकार है? अब थोड़ा शब्दालंकार से हट अर्थालंकारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। जिसका जो भी मत हो रखों करों.. पर ये जितनी भी राजनीति है न इसे कुछ और ही दृष्टि से ना देखो करों जैसे "एक नारी ने किया मर्दों की नाक में दम" , "बंगालियों से पंगा महंगा पड़ता है" , आदि..

ये सब बातें शब्दों में ही अच्छी लगती हैं, अर्थों में ये बातें बेबुनियाद है, जरा सोचो
  • क्या किसी का नारी होना उसे सही साबित करता है?
  • क्या सिर्फ बंगाली से ही पंगा महंगा पड़ता है?

ये सब चोचले होते हैं, नासमझ लोगों को बहकाने के अपने समर्थन में भीड़ जमाने के ।अभी जो चल रहा है वो सिर्फ इसका उदाहरण मात्र है, इस तरह के चोचलों का कई जमाने से प्रयोग होता आया है।


मैं पूछता हूं देश की जनता से: चोचला शब्द अच्छा लगा?

Comments

  1. JMT Casino Adds NJ Bonus Code for $20 Free + $1000
    JMT Casino is also launching a 상주 출장샵 mobile app and the mobile app is available to New 춘천 출장샵 Jersey users in 2021. JMT Casino 강원도 출장마사지 offers a $20 진주 출장안마 free bonus with 화성 출장샵

    ReplyDelete

Post a Comment

Thanks

Popular post of Gourav

गोरखालैंड समस्या और समाधान विश्लेषण

Is Indian Democracy really in danger?

मानसिकता की जंग T-Series vs PewDiepie