I'm continuously hearing it for years that our democracy is in danger & particular Ideology & leaders are endangering the democracy. Earlier I just ignored all this bullshit because I believe in what I see directly, I didn't have any historic, philosophic or politic view of all these. Recently the self declared famous historian Ramchandra Guha raised his concern about this. It made me to think about the situations which made them to think like that. Actually the persons who know very well about the world history & understand the western philosophy , they'll certainly worry about today's situations, because the great philosopher Plato quoted ones " Tyranny naturally arises out of Democracy". & it became true with the rise of Hitler & Mussolini's Nazism & Fascism . The rise of these dictatorship was the outcome of the misunderstanding the philosophies of philosophers like Machiavelli ( The Prince ). ...
∆*थोरियम आधारित नाभिकीय ऊर्जा*∆ सम्पूर्ण विश्व में उत्पन्न ऊर्जा संकट से निपटने में भारत सक्षम है। अब तक नाभिकीय विद्युत संयंत्रों में ईंधन के रूप में युरेनियम का उपयोग होता है। युरेनियम के पर्याप्त भण्डार भारत के पास नहीँ है, इसलिए अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को विदेशों पर आश्रित रहना पड़ता है। यदि यूरेनियम की जगह थोरियम का उपयोग नाभिकीय ईंधन के रूप में किया जाये तो ये अगली सदियों में भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है(हालांकि थोरियम आधारित संयंत्रों में यूरेनियम की भी थोड़ी आवश्यकता पड़ती है।) आज से सात दशक पहले ही थोरियम से विद्युत उत्पादन की तकनीक विकसित नहीँ होने के कारण निकट भविष्य में इसके उपयोग हेतु भारतीय भंडार सुरक्षित रखने थोरियम निर्यात पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया था। एक अनुमान के मुताबित विश्व में युरेनियम के भंडार से तीन गुना थोरियम का भंडार उपलब्ध है। जिसका करीब 30% हिस्सा भारत के पास संरक्षित है। थोरियम से होने वाली इस ऊर्जा क्रांति और उसमें भारतीय हिस्सेदारी को बहुत पहले ही सर्वप्रथम डॉ. होमी जहाँगीर भाभा ने पहचान लिया था जो भारत के...
ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के बचपन में है अभी। वयस्क बनने के लिए सबको कुछ पड़ावों से गुजरना होगा । जैसे दक्षिणपंथी, वामपंथी, जातपंथी, धर्मपंथी, विदेशपंथी, स्वदेशपंथी, इतिहासपंथी, विज्ञानपंथी आदि। इन सब पंथियों से आगे बढ़ जाओ फ़िर देखो कैसे आजाद भारत का एक आजाद पंछी निकलता है।
Comments
Post a Comment
Thanks