मानसिकता की जंग T-Series vs PewDiepie
लड़ाई तो T–Series और अब तक के सबसे ज्यादा Sub scriber वाले यूट्यूब चैनल PewDiepie के बीच थी । पर ये विदेशी चैनल भारत का अपमान कर रहा और इसका साथ देने बहुत से गंदी मानसिकता के लोग इंग्लिश एकता और सर्वोच्चता के नाम पर और भारत को बदनाम करने साथ आ गए हैं। जो लगातार भारत की संस्कृति को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे। मतलब अब एक नई लड़ाई छिड़ गई हैं एक तरफ़ है भारत, इसकी संस्कृति, इसकी भाषा और दूसरी तरफ़ दूसरों को नीचा दिखाने वाली ये अंग्रेज जातिवादी मानसिकता।
मैंने ख़ुद आज–तक T–series को Subscribe नहीं किया था पर अब किया क्योंकि इस लड़ाई में वहीं विजेता होगा जिसके Subscriber ज्यादा होंगे। तो चलो अब दिखा देते हैं इन जातिवादी मानसिकता के लोगों को कि कौन बेहतर है।
हमें ना जितना है, न तुमको हराना हैं हम तो बस तुम्हारा घमंड चुर करना चाहते हैं PewDiepie .
Please Subscribe T–Series
on casino, why should I play casino, what game is it and more
ReplyDeleteIn fact, the casino 도박장구인 game is most played in casino games. There 도박장 are numerous varieties, from teklifbudur.com video 축구 중계 해외 사이트 유니 88 poker hit bet to roulette to